छत्तीसगढ़

रायपुर में मिला युवक का नरकंकाल, फैली सनसनी

रायपुर में मिला युवक का नरकंकाल, फैली सनसनी

रायपुर। राजधानी के आबकारी भवन के पीछे स्थित घने जंगल में में एक युवक का नर कंकाल मिला है। करीब एक महीने पहले पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की आशंका है। उसकी लाश पूरी तरह सड़ गई। युवक के परिवार वालों ने हाथ में पहने कड़े से उसकी पहचान की है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

शव की पहचान लाभांडी निवासी गोपी यादव के रूप में हुई है। वह रोजी मजदूरी करता था। 26-27 जुलाई को गोपी घर से अचानक निकल गया था। जिसके बाद घर वालों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन, वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 28 जुलाई को तेलीबांधा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गुमशुदगी की खबर मिलते ही तेलीबांधा पुलिस ने युवक की तलाश शुरू किया। उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस करवाना चाहा। लेकिन जानकारी मिली कि, मृतक मोबाइल लेकर नहीं गया था। आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के थानों में भी युवक के गुम होने की सूचना भेज दी। समय बीतने के बाद मामला शांत हो गया।

शनिवार को आबकारी भवन के पीछे स्थित घने जंगल की तरफ कोई गया। तो उसे जमीन पर कंकाल और खोपड़ी नजर आई। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस को पेड़ से बंधी हुई एक रस्सी भी मिली है। छानबीन आगे बढ़ी तो वहां पर एक कड़ा और कुछ कपड़े मिले। पुलिस ने थाने में गुमशुदगी का रिकॉर्ड चेक किया तो एक युवक से मिलान हुआ।

पुलिस ने गोपी यादव के परिवार वालों को बुलाकर कपड़े और कड़े की पहचान करवाई। पत्नी ने कड़ा देखते ही पति गोपी यादव को पहचान लिया। शुरुआती जांच पड़ताल में युवक के फांसी में लटक कर जान देने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए है। अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है। इसके अलावा इसका एक 3 साल का बच्चा भी है। परिवार वालों से पूछताछ में युवक की किसी से विवाद की बात सामने नहीं आई है। पुलिस घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button