
रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में आजकल के युवा महंगे नशे का इस्तेमाल करने लगे हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कैसे महंगे नशे का इस्तेमाल कर रहा है। रायपुर शहर में युवाओं के बीच नशे का दौर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते नशा कारोबार भी रायपुर की चरम सीमा पर है।
रायपुर शहर में नए कप्तान SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के आने के बाद पुलिस भी उनके आदेशों का पालन कर रही है। और नशा कारोबार पर जल्द से जल्द रोक लगाने का काम भी शुरू किया गया है। मगर युवा ही ऐसे महंगे नशे करने लगे तो कानून और प्रशासन पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आज रायपुर शहर के सिर्फ एक थाने में ही नहीं बल्कि 32 थानों में नशा का कारोबार चलता रहा है और युवा इस कारोबार को बढ़ावा देते रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस नशे के कारोबार पर किस तरह से रोक लगाती है।




