छत्तीसगढ़Top Newsभारत

नए कमिश्नर, नई सोच: बिलासपुर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने का संकल्प

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के इतिहास में आज का दिन एक नए विकास अध्याय की शुरुआत के रूप में दर्ज हो गया, जब नवपदस्थ आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने नगर पालिक निगम कमिश्नर एवं एमडी स्मार्ट सिटी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि शासन की योजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पूर्णतः जनहितकारी क्रियान्वयन ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

पदभार ग्रहण के पश्चात कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने बिलासपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में चल रही योजनाओं, प्रगतिरत कार्यों और आगामी प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आम नागरिकों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।

स्वच्छता में नंबर-1 का लक्ष्य

कमिश्नर सर्वे ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर का देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करना गर्व का विषय है, लेकिन अब लक्ष्य पहला स्थान हासिल करने का होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि केवल अभियान चलाना ही नहीं, बल्कि नागरिकों की आदतों और सहभागिता को भी मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने निगम अमले के साथ-साथ आमजन, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता मिशन में सक्रिय सहयोग की अपील की।

अरपा उत्थान बनेगा शहर की पहचान

अरपा नदी को बिलासपुर की जीवनरेखा बताते हुए कमिश्नर सर्वे ने कहा कि अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना को गुणवत्ता और तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी को प्रदूषण से मुक्त करना, तटों का सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्राथमिकता में रहेगा। अरपा को पुनः स्वच्छ और प्रवाहमान बनाकर इसे शहर की नई पहचान के रूप में विकसित किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी और मूलभूत सुविधाओं पर फोकस

कमिश्नर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के साथ-साथ पानी, सड़क, सफाई, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना निगम की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर उनकी गुणवत्ता साफ दिखाई दे।

नए क्षेत्रों तक पहुंचेगा विकास

नगर निगम सीमा में हाल ही में शामिल किए गए नए वार्डों और क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी हिस्से के साथ भेदभाव नहीं होगा। सभी क्षेत्रों का संतुलित और समावेशी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

टीमवर्क और जनसहयोग से बनेगा सुंदर बिलासपुर

कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा, “कोई भी कार्य अकेले संभव नहीं होता। बेहतर टीमवर्क और जनसहयोग से ही बिलासपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाया जा सकता है।” उन्होंने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रभारी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने नवनियुक्त कमिश्नर को विधिवत पदभार सौंपा। समारोह में निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास, स्वच्छता, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य—यही नए कमिश्नर का कार्यमंत्र होगा। उनके नेतृत्व में बिलासपुर अब तेज, टिकाऊ और समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ने को तैयार नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button