छत्तीसगढ़
पटरी, वंदे भारत, स्लीपर ट्रेन,Track, Vande Bharat, Sleeper Train,
पटरी, वंदे भारत, स्लीपर ट्रेन,Track, Vande Bharat, Sleeper Train,
रायपुर । भारतीय रेलवे जल्द ही अत्याधुनिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। स्वदेशी तकनीक से निर्मित इन ट्रेनों में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी और इनमें लोको पायलट और अटेंडेंट्स के लिए भी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है।
इन ट्रेनों का डिज़ाइन और इंटीरियर आकर्षक और विश्वस्तरीय होगा। सुविधाओं में USB चार्जिंग, एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल, सिक्योरिटी कैमरे, मॉड्यूलर पैंट्री, और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय शामिल हैं। प्रथम एसी डिब्बे में गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी दी जाएगी।




