
रायपुर. राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान के पास पानी से भरे डबरी में एक युवक की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा राखी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महज कुछ घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल (उम्र 20 वर्ष), निवासी कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद, रायपुर के रूप में हुई है।
दिनांक 24 जुलाई को डबरी में बोरी में बंद एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव सड़े-गले हालत में था और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने उसके सिर व चेहरे पर पत्थरों से वार किया था। शव को बोरी में भरकर पानी में फेंकने से पहले उसमें पत्थर भी डाले गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर श्री विवेक शुक्ला, एएसपी क्राइम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके, थाना प्रभारी राखी एवं साइबर टीम की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। गुम इंसान रिपोर्टों के मिलान से शव की पहचान की गई।
जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन मृतक अपने दो पुराने मित्रों साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ, जो हत्या की वजह बन गया। गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने दिनेश के गले और पेट में चाकू मार दिया। पहचान छिपाने के लिए पत्थरों से चेहरा कुचलने के बाद शव को बोरी में भरकर डबरी में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान जब्त किया है। उनके खिलाफ थाना राखी में अपराध क्रमांक 122/25 के तहत धारा 103(1), 238 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष राजपूत, साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने इसे अंधे कत्ल की चुनौतीपूर्ण गुत्थी बताया, जिसे टीम ने सटीक तकनीकी विश्लेषण और सघन पूछताछ के जरिये सुलझाया।




