छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू: बढ़ रहा संक्रमण…फिर एक मरीज ने दम तोड़ा
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू: बढ़ रहा संक्रमण…फिर एक मरीज ने दम तोड़ा
दुर्ग: जिले में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. दुर्ग में आज सुबह फिर स्वाइन फ्लू से पीड़ित नेहरू नगर निवासी एक युवक की मौत हो गई. मृतक का इलाज एक भिलाई के निजी अस्पताल में चल रहा था. इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है. जबकि स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज भी मिले हैं. धमधा के कुम्हारी और निकम के अंजोरा ढाबा में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक-एक मरीज मिले हैं. इन्हें उपचार के लिए एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है. जिले में 10 अगस्त से लेकर 6 सितम्बर तक स्वाइन फ्लू के 26 मरीज मिल चुके हैं. वर्तमान में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 10 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.
“स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर पीड़ित मरीज को इलाज के लिए तुरंत भर्ती कराने कहा जा रहा है. स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज कचांदुर में 30 बिस्तर और जिला चिकित्सालय दुर्ग में 10 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं.” – डॉ. सीबीएस बंजारे, जिला सर्वेलेंस अधिकारी स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर मरीज को फौरन अस्पताल में भर्ती करने और समुचित इलाज करने के निर्देश दिए गए है. डॉक्टरों को भी अलर्ट पर रखा गया है.