बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन में बुधवार को PCC चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने जमकर गाली गलौज की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुबोध हरितवाल और राजेश पांडेय के बीच धक्कामुक्की भी हुई है। विवाद बढ़ता देखकर मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीच-बचाव किया, लेकिन उसके बाद भी दोनों बवाल करते रहे।
दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में भाजपा सहित हिंदूवादी नेता कांग्रेस विधायक को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं। राजेश पांडेय ने कहा कि बिना मुद्दे के कांग्रेस नेता के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं, लेकिन संगठन के लोग बयानबाजी पर पक्ष तक नहीं लेते। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं में बहस और धक्का-मुक्की हुई। दीपक बैज और विधायक अटल श्रीवास्तव ने दोनों को शांत कराया।
बिलासपुर कांग्रेस भवन में आज सुबोध हरितवाल की बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भरी मीटिंग में बेइजत्ती कर मीटिंग से बाहर निकाला है। गौरतलब है कि राजेश पांडे कांग्रेस के पूर्व महापौर और वरिष्ठ नेता है। जिन्होंने अपने जूनियर महामंत्री को तू-तड़के से बात करने से टोका और बेइज्जती पूर्वक बात करने के कारण लताड़ा वही नाम ना छपने के शर्त कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि आज की मीटिंग में प्रदेशअध्यक्ष दीपक बैज नहीं होते तो उसको भागने का या बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिलता है और जमकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की छीछालेदर होती और कांग्रेस भवन में जबरदस्त मारपीट हो जाती।
बिलासपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक के बाद उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रभारी सुबोध हरितवाल और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मेयर राजेश पांडे के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. घटना के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर कांग्रेस भवन में आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के संबंध में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य रूप से पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए थे। इसी बैठक पूर्व मेयर राजेश पांडे को बोलने का मौका नहीं दिया गया। जिसके बाद राजेश पांडे और सुबोध हरितवाल के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. वहीं बैठक में उपस्थित कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दोनों नेताओं के बीच सुलह कराई। विवाद शांत होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के लिए रवाना हो गए।