छत्तीसगढ़Top Newsभारत

खारून नदी में डूबे युवक का शव SDRF की टीम ने निकाला बाहर

दुर्ग। जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमराव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया जब 15 वर्षीय किशोर खारून नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही दुर्ग कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचक बल) दुर्ग की टीम को मौके पर रवाना किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, डूबने वाले किशोर की पहचान आशीष सरोज, पिता पंकज सरोज, उम्र 15 वर्ष, निवासी बजरंग नगर वार्ड 37, रायपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम जमराव के पास खारून नदी में गया था, जहां नहाते वक्त वह गहराई में चला गया और पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम जिसमें अनुभवी डीप डाइवर्स इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल शामिल थे, तुरंत घटनास्थल पहुंची। टीम ने करीब दो घंटे तक गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया और तत्परता के साथ शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता पाई।

शव मिलने के बाद उसे स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके सुपुर्द किया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस हादसे के बाद एक बार फिर खारून नदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड्स और निगरानी दल तैनात किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को समय पर सूचित कर राहत कार्य में लगाया गया। टीम ने अपनी दक्षता से कम समय में शव को खोज निकाला। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मानसून और जलभराव के मौसम में नदियों, तालाबों में सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले पानी के आसपास जाने से रोकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button