
रायपुर. भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष राहुल तिवारी जी ने भारतीय जनता पार्टी के तीनों विजयी प्रत्याशियों – महापौर मीनल चौबे, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद देवदत्त द्विवेदी एवं बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के पार्षद मनोज जांगड़े – को शानदार जीत की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप युवाओं को राजनीति से जोड़ने के संकल्प को साकार करते हुए महापौर पद एवं पार्षद पदों पर युवा एवं कर्मठ प्रत्याशियों को मौका दिया, जिसका परिणाम शानदार जीत के रूप में सामने आया।
मीनल चौबे को शहर की महापौर चुने जाने पर राहुल तिवारी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में शहर का चहुंमुखी विकास होगा और जनहित की योजनाओं को गति मिलेगी। वहीं, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से भाजपा के कर्मठ युवा देवदत्त द्विवेदी और बाबू जगजीवन राम वार्ड से तेजतर्रार युवा नेता मनोज जांगड़े ने भी प्रभावी जीत दर्ज कर भाजपा की नीति और संगठन की शक्ति को साबित किया।
राहुल तिवारी ने तीनों विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों, संगठन की एकजुटता और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि महापौर मीनल चौबे और दोनों पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जनता की सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस जीत को लेकर भारी उत्साह है। पार्टी की युवा नीति को मिली इस सफलता से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।




