Raipur. रायपुर। प्रार्थी शंकर नायक ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पार्थिवी प्रोविंस, न्यु बाजार चौक, सरोना रायपुर में रहता है तथा चालक का कार्य करता है। प्रार्थी का भांजा अभय नेताम प्रार्थी के घर के पास में ही अपने दोस्त सोनू यादव के घर सोने जाता था। दिनांक 05.10.2024 के रात्रि करीबन 10.50 बजे प्रार्थी अपने घर पर खाना खा रहा था, इसी दौरान सोनू यादव अपने अन्य दोस्त के साथ प्रार्थी के घर में आकर बताया कि उसके घर में अभय नेताम के साथ मोहल्ले के प्रवीण यादव, प्रेम यादव, पुरूषोत्तम यादव एवं करण नायक मिलकर हाथ मुक्का, डण्डा एवं चाकू से मारपीट किये है तब प्रार्थी सोनू यादव के घर जाकर देखा तो उसके भांजे के शरीर पर गंभीर चोट थे तथा खून बह रहा था। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने भांजे को अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान प्रार्थी के भांजे की मृत्यु हो गई।
जिस पर आरोपी प्रवीण यादव, प्रेम यादव, पुरूषोत्तम यादव एवं करण नायक के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 386/24 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी प्रवीण यादव, प्रेम यादव, पुरूषोत्तम यादव एवं करण नायक की पतासाजी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा मामूली बात को लेकर विवाद होने पर उक्त हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर चारोें आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डण्डा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01 प्रवीण यादव पिता अनिल यादव उम्र 19 साल निवासी सरौना थाना डी.डी.नगर रायपुर।
02 प्रेम यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 20 साल निवासी सरौना थाना डी.डी.नगर रायपुर।