क्विंटन डीकॉक ने दिखाया रोद्र रूप, 14 गेंदों में ही ठोक डाले 66 Runs
क्विंटन डीकॉक ने दिखाया रोद्र रूप, 14 गेंदों में ही ठोक डाले 66 Runs
खेल: साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डीकॉक अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। डीकॉक ने यही अंदाज कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में दिखाया है। सीपीएल में बारबारडोस रॉयल्स से खेल रहे डीकॉक ने अपने बल्ले से जमकर कहर ढाया है और अकेले के दम पर टीम को जीत दिलाई। उनकी तूफानी पारी के दम पर बारबाडोस ने एंटिगा और बारबुडा फाल्कंस को नौ विकेट से मात दी।एंटिगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इस स्कोर को बारबाडोस ने 15.3 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारबाडोस की जीत में डीकॉक ने अहम रोल निभाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली।
14 गेंदों में ही ठोक दिए 66 रन
डीकॉक ने जो पारी खेली उसमें 45 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के मारे। यानी 14 गेंदों पर 66 रन तो डीकॉक ने बाउंड्रीज से ही बना लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.33 का रहा। उन्होंने रखीम कॉर्नवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। रखीम ने 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। शारमाह ब्रूक्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे। डीकॉक ने अंत तक गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एंटिगा की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज रहे पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर। आमिर ने 3.3 ओवरों में 44 रन दिए। शामार स्प्रिंगर ने दो ओवरों में 35 रन दिए।
एंटिगा की बल्लेबाजी फेल
एंटिगा की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। टीम का कोई भी बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। एंटिगा के लिए सबसे ज्यादा 47 रन जेवल एंड्रयू ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की साझेदारी की। कप्तान क्रिस ग्रीन ने 20 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रोशन प्रीमस ने नाबाद 16, फखर जमां ने 17 और कोफी जेम्स ने 10 रन बनाए। बारबाडोस के लिए ओबेड मैक्कॉय ने तीन, महीष तीक्षणा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। नवीन उल हक और दुनिथ वेलालेगे के हिस्से एक-एक विकेट आया।