छत्तीसगढ़CG - DPR

जलाशय में मिली लाश, पुलिस ने कराई फॉरेंसिक जांच

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ शहर के एक युवक का शव पनियाजोब जलाशय में मिला है। सड़ी-गली अवस्था में मिले इस शव की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मौत की असल वजह पता लगाने जुटी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक पनियाजोब जलाशय में पुलिस को सोमवार को एक अज्ञात शव मिला। जिसकी शिनाख्ती पुलिस ने डोंगरगढ़ के कबरबला चौक निवासी थामस नायगम के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक 17 अक्टूबर को काम पर जाने घर से निकला था। दो-तीन दिनों से वह लापता था।

पुलिस ने इस मामले में परिजनों के रिपोर्ट पर गुमशुदगी कायम की थी, तब से उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह पनियोजाब बांध में एक शव तैरते देखकर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पानी में डूबे रहने के कारण शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। परिजनों को पोस्टमार्टम के पश्चात शव सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button