
रायपुर। नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप (22) की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। युवक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निलेश तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
परिवार और क्षेत्र में घटना के बाद शोक का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।




