छत्तीसगढ़

अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर कार्यों की सतत् करेंगे माॅनिटरिंग : कलेक्टर

अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर कार्यों की सतत् करेंगे माॅनिटरिंग : कलेक्टर

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर केन्द्र व राज्य शासन के अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होेंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर विभागीय कार्यों का सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिससे कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। चन्द्रवाल ने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना बनाने के पूर्व फील्ड का मुआयना करने से वस्तुस्थिति का भलि-भांति
आंकलन हो जाता है। जिससे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं मदद मिलने के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों के नियमित रूप से फील्ड विजिट करने से शासकीय कामकाज में कसावट भी आता है।

बैठक में चन्द्रवाल ने राजस्व अधिकारियों से उनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में चन्द्रवाल ने मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं राज्य शासन से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के अंतिम छोर पर सुदूर वनांचल के आदिवासी बाहुल्य ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों के आय को दुगुना करने हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होेंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्राम हुच्चेटोला का नियमित रूप से भ्रमण कर ग्रामीणों की मांग एवं स्थानीय परिस्थिति के आधार पर इसके लिए जरूरी उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button