
रायपुर। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “रामकथा केवल एक कथा नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली प्रेरणा है।” वे दिव्य वाणी भूषण संतश्री शंभूशरण लाटा जी द्वारा आयोजित रामकथा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संतश्री के श्रीमुख से भगवान श्रीराम की मर्यादा, भक्ति और आदर्शों की भव्य व्याख्या को आत्मा को स्पर्श करने वाला बताया।
सांसद ने कहा कि “रामकथा के श्रवण से जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है। संतों का मार्गदर्शन हमें धर्म, सेवा और संस्कारों के मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है।” उन्होंने इस आयोजन को धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए संतश्री शंभूशरण लाटा जी का आभार जताया और उपस्थित श्रद्धालुओं को “जय श्रीराम” का जयघोष करने के लिए प्रेरित किया।




