
रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो गए। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव को लेकर सुबह से ही प्रेस क्लब परिसर में खासा उत्साह देखने को मिला, जहां वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी रही। चुनाव परिणाम घोषित होते ही स्पष्ट हो गया कि रायपुर प्रेस क्लब को नया नेतृत्व मिल गया है।
अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी ने जीत दर्ज कर रायपुर प्रेस क्लब की कमान संभाली है। उनकी जीत को संगठन में संतुलन और अनुभव के पक्ष में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रेस क्लब की गरिमा को बचाने के लिए जो पुराने सदस्य सामने आए है इसी का परिणाम है जो आज प्रेस क्लब में ईमानदारी से चुनाव हुए है और मोहन तिवारी ने एक तरफ़ा जीत हासिल की है।
अध्यक्ष पदाधिकारी के वोट की गिनती
मोहन तिवारी- 268 (संगवारी पैनल की जीत)
प्रफुल ठाकुर- 131
प्रशांत दुबे- 101
अनिल पुसदकर- 88
सुनील नामदेव- 38
केके शर्मा- 21
रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के परिणाम
अध्यक्ष : मोहन तिवारी – 268 मतों से विजयी

महासचिव : गौरव शर्मा – 194 मतों से विजयी

उपाध्यक्ष : दिलीप साहू – 123 मतों से विजयी

कोषाध्यक्ष : दिनेश यादव – 199 मतों से विजयी

संयुक्त सचिव: भूपेश जांगड़े – 149 मतों से विजयी

संयुक्त सचिव: निवेदिता साहू – 154 मतों से विजयी

787 पत्रकारों ने किया मतदान
इस बार कुल 787 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम आने के बाद पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। विजेताओं का बाजे-गाजे और पटाखे फोड़कर स्वागत किया जा रहा है।




