छत्तीसगढ़Top NewsVideoभारत

नशे में धुत कार चालकों ने बुलेट सवार परिवार को मारी टक्कर, बच्ची घायल

CG

रायपुर। राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड रविवार को नशे और लापरवाही का मंजर बन गई, जब शराब के नशे में धुत दो कार सवारों ने बुलेट सवार एक परिवार को रौंद डाला। इस बर्बर हादसे में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और गुस्से में दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी।

कानून को ठेंगा दिखा रहा है हरबंस ढाबा, पत्रकार का मोबाइल तोड़कर किया हमला

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक पर हुई इस घटना से शहर दहल उठा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरबंस ढाबा से शराब पीकर निकले थे। एक ऐसा ढाबा जो देर रात तक खुलेआम शराब परोसने के लिए बदनाम हो चुका है।

ढाबों पर गिरेगा प्रशासन का डंडा – थाना प्रभारी की कड़ी चेतावनी

तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने घटना के बाद दो टूक शब्दों में कहा –”अब कोई भी ढाबा अगर शराब परोसता या बेचता मिला, तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी। ढाबे सील होंगे और संचालक को जेल की हवा खानी पड़ेगी। नशे का व्यापार अब बर्दाश्त नहीं होगा।”हरबंस ढाबा, इंडियन ढाबा और पांचतारा ढाबा जैसे ढाबों पर पुलिस की नजर टिकी है, जहां देर रात तक शराबखोरी और हुड़दंग आम बात हो गई थी। अब इन अड्डों पर प्रशासन की कर्रवाई तय मानी जा रही है। मौके से जब्त शराब की बोतलें, चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज को केस का हिस्सा बनाया जा रहा है।

शहर में अब चलेगा कानून का बुलडोज़र

इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि शराब परोसने वाले अड्डे अब बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे ढाबा हो या हाई-प्रोफाइल जगह, कानून अब पूरी सख्ती के साथ चलेगा। पुलिस ने विशेष निगरानी दल भी गठित कर दिया है जो देर रात सक्रिय ढाबों और होटलों पर नजर रखेगा।

जो कानून तोड़ेगा, वह जेल जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button