छत्तीसगढ़CG - DPR

सड़क पर मिला तेंदुए का शव

गरियाबंद Gariaband News. अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में आज अंतिम संस्कार किया गया. डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है. सिर में गंभीर चोट के निशान थे. Gariaband बता दें कि गरियाबंद के छुरा फॉरेस्ट रेंज में आज गोनबेरा जंगल के तेंदुए का शावक सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला. शावक की मौत से वन अमला भी हरकत में आया. डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है. सिर में गंभीर चोट के निशान है. अनुमान है कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी. पीएम रिपोर्ट के बाद असली कारण पता चल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button