छत्तीसगढ़CG - DPR

आवास मेला में हितग्राहियों को क्षेत्रीय भाषा में योजना की दी गई जानकारी

Narayanpur. नारायणपुर। जिले के नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम टिमनार में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार आवास मेला का आयोजन गत 11 अक्टूबर को किया गया। आवास मेला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन की उपस्थिति में क्षेत्र के ग्रामीणों को जानकारी देतेे हुए पूछा प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिला है या नही। एसडीएम वासु जैन ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिला वे आवास बनाना प्रारंभ कर दे। प्रधानमंत्री आवास की राशि दो किस्तों में आपके बैंक खातो में हस्तांतरित किया जाएगा। आवास मेला में ग्राम टिमनार क्षेत्र के हितग्राही शामिल हुए थे।

जिसमें आवास मेला में प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश वासु जैन की उपस्थिति में राजय, बैसाखू, सनवारी को कराया गया। कार्यक्रम में तोरण, रंगोली, दीप प्रज्ज्वलन कर परंपरा के अनुरूप आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री आवासों की वर्ष 2024-25 में स्वीकृति नवीन आवास हितग्राही सोनू के आवास का भूमि पूजन तथा नए स्वीकृति आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश एवं तकनीकी मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। आवास मेला में हितग्राहियों को क्षेत्रीय भाषा में योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकनाथ पटेल, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गिरेंद्र साहू, विकास विस्तारक अधिकारी हिम्मत सिंह उईके, विकासखंड समन्वयक मोहित कुमार नुरेटी, सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत टिमनार, देवगांव, नेलवाड़ ,बागबेड़ा, चांदगांव, एवं जिला जनपद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button