छत्तीसगढ़

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को

नारायणपुर narayanpur news । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 सितम्बर को अपरान्ह 12 बजे से 2ः15 बजे तक किया जाएगा। जिसके लिए नारायणपुर जिले में 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। narayanpur परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे, परियोजना अधिकारी साक्षरता महेन्द्र देहारी, सहायक संचालक आदिवासी विकास देवाशिष कुर्रे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर, वीरांगना रमोतीन माड़िया आदर्श कन्या महाविद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बंगलापारा, शासकीय आत्मानंद इग्लिश मिडियम स्कूल सिगोड़ीतराई, शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरांजी, शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानन्द एजुकेशन कॉम्प्लेक्स, शासकीय पॉलीटेक्निक, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, शासकीय हाई स्कूल गुरिया, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिंजली, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवगांव, शासकीय स्वा. आ. उत्कृष्ठ हिन्दी मिडियम स्कूल बखरूपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगांव, विश्व दिप्ती हाई स्कूल बंगलापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनूर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल, शासकीय हाई स्कूल पोटाकेबिन देवगांव, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, दयानंद एंग्लो मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गरांजी, शासकीय हाई स्कूल करलखा, शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा, शासकीय हाई स्कूल हलामीमुंजमेटा, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एड़का, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में होगी परीक्षाएं। परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा की सफल संचालन के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 24 को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button