
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएँ और विधि के साथ संघर्षरत एक बालक व एक बालिका शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1,50,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने थाना गंज में अपराध क्रमांक 242/25, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का मकसद मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाना है। अभियान के तहत पुलिस की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और सभी थाना प्रभारियों को लगातार सूचना संकलन, मुखबिरी तंत्र मजबूत करने और छापेमारी की कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में 19 सितम्बर 2025 को एसीसीयू टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के नर्मदा पारा स्थित एक होटल के कमरे में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं, जिनके पास भारी मात्रा में गांजा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एसीसीयू और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल छापा मारा।
मुखबिर द्वारा बताए गए कमरे को खुलवाकर अंदर तलाशी ली गई, जहाँ दो पुरुष और तीन महिलाएँ मौजूद थीं। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम क्रमशः जितेन्द्र कश्यप, अस्मिता विजय ठाकुर और अम्बिका विजय परमार बताए। वहीं, उनके साथ विधि के साथ संघर्षरत एक बालक और एक बालिका भी मौजूद थे।टीम ने जब संदिग्धों के बैग की तलाशी ली तो सभी बैगों में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही पाँचों को गिरफ्तार कर लिया और कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया। बरामद किए गए नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
1. जितेन्द्र कश्यप, पिता ओमपाल कश्यप, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सादलपुर, थाना सादलपुर, जिला चुरू (राजस्थान)।
2. अस्मिता विजय ठाकुर, पति स्व. विजय ठाकुर, उम्र 35 वर्ष, निवासी चौरा विस्तार, ठाकुर वास चौक, कोलौवडा सेक्टर-28, थाना पेथापुर, जिला गांधीनगर (गुजरात)।
3. अम्बिका विजय परमार, पति विजय परमार, उम्र 45 वर्ष, निवासी मोड़ासा, थाना टिनटोई, जिला अरोली अहमदाबाद (गुजरात)।
4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक और एक बालिका।
पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक भावेश गौतम (थाना प्रभारी गंज), एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमराज बारिक, अतुलेश राय, प्रधान आरक्षक विक्रम वर्मा, विजय पटेल, पुष्पराज परिहार, आरक्षक हरजीत सिंह, टीकम साहू, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, बोधेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी, मनोज सिंह, केशव सिन्हा तथा थाना गंज से सउनि. राजेश मण्डलेश, प्र.आर. राजेश निषाद, आर. भीम यादव, दिनेश उपाध्याय, सौरभ यादव और महिला आरक्षक उत्तरा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




