छत्तीसगढ़

छात्र को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक पर हुआ FIR दर्ज

छात्र को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक पर हुआ FIR दर्ज

Balrampur. बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिक्षक के खिलाफ रघुनाथनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। थप्पड़ मारने के बाद छात्र को सुनाई देना बंद हो गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के कान का पर्दा फट गया है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले में स्थित पंडरी हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9वीं का छात्र शुक्रवार को शर्ट की अस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। आरोप है कि वहां पढ़ाने वाले शिक्षक चक्रधारी सिंह ने इस पर नाराजगी जताई और बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे ने बताया कि चक्रधारी सर ने उसके कान पर थप्पड़ मारे। इसके बाद से कान में अजीब आवाज आ रही है।

कान सुन्न हो गया और गर्म-गर्म हवा निकल रही थी। मामले में परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर शिकायत की थी। मामले की जानकारी मिलने पर घटनाक्रम की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता ने चक्रधारी सिंह को निलंबित कर दिया था। छात्र की मां ने मामले की शिकायत रघुनाथनगर थाने में की थी। थाना के प्रभारी अजय बघेल ने बताया कि मामले में शिक्षक चक्रधारी सिंह आयाम के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) व बालकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 75 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि थप्पड़ मारने वाले शिक्षक ने छात्र के परिजनों को धमकाया कि किसी को बताएंगे तो आपके बच्चे को स्कूल से निकाल देंगे। जब बच्चे की तकलीफ बढ़ी और सुनने में दिक्कत होने लगी तो परिजनों ने शिक्षक से ही उसका उपचार कराने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अफसरों से शिकायत कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button