मनोरंजन
Entertainment: टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर, YRKKH ने झनक को पछाड़ा
Entertainment: टीआरपी रिपोर्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। स्टार प्लस के दो सीरियल, झनक और गुम है किसी के प्यार में, को तगड़ा झटका लगा है। अनुपमा लंबे वक्त से नंबर वन टीवी सीरियल बना हुआ है। इस हफ्ते भी शो नंबर वन ही है। शो की टीआरपी इस हफ्ते 2.5 रिकॉर्ड की गई है।स्टार प्लस का सीरियल झनक कई महीनों से नंबर दो पर था, लेकिन इस बार शो को तगड़ा झटका लगा है। इस बार, ये रिश्ता क्या कहलाता ने झनक को नंबर तीन पर धक्का देकर, खुद नंबर दो पर जगह बना ली है। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी 2.3 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, झनक 2.2 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर पहुंच गया है।