छत्तीसगढ़

पुल बहने से दर्जनभर गांव प्रभावित, SDM मौके पर

पुल बहने से दर्जनभर गांव प्रभावित, SDM मौके पर

जगदलपुर jagdalpur news। केशकाल में धनोरा के ध्रुवापारा में बना पुल बह गया है। पुल बहने से कई गांव प्रभावित हो गए हैं। पुल बहने की जानकारी मिलते ही केशकाल SDM मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करने की बात कही है। Keshkal दूसरी ओर मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग की मानें तो एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में खासतौर पर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो रही है। महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सूबे के सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सुकमा जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली और कोरबा जिलों के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button