छत्तीसगढ़

छात्रावासों व आश्रमों के नियमित निरीक्षण करें: संभाग आयुक्त

Dantewada. दंतेवाड़ा। आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह द्वारा 20 विभागों की समीक्षा बैठक ली गई। इन विभागों में राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, आदिवासी विकास, शिक्षा, पीएमजीएसवाय जैसे अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल थे। बैठक में संभाग आयुक्त ने राजस्व संबंधी प्रकरण जैसे विवादित एवं अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन,सीमांकन, बंटाकन,त्रुटि सुधार एवं व्यपवर्तन जैसे प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित गति लांए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त छूटे हुए परिवारों को 31 दिसंबर 2024 तक स्व-सहायता समूह में शामिल किया जावे। इस प्रकार नियद नेल्लनार क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुये परिवार, नक्सल प्रभावित परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों को प्राथमिकता से स्व-सहायता समूह में शामिल करें। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप लगा कर कार्यवाही करने,आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए परिवारों का कार्ड बना बनाया जाने, राशन कार्ड डाटा के आधार पर डुप्लीकेट डाटा को हटा कर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही करने तथा ऐसे क्षेत्र जहाँ नेटवर्क की उपलब्धता नहीं है, वहां लाभार्थियों को मोबिलाइज कर कार्ड बनाया जाने को भी कहा। सिंह ने शिक्षा विभाग के तहत पीएमश्री विद्यालयों के संबंध में निर्देषित करते हुए कहा कि पीएमश्री विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य आस-पास के अन्य विद्यालयों को मेंटरशिप प्रदान करना,नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को क्रियान्वयन कर प्रदर्शित करने, 21वीं सदी के प्रमुख कौशल से लैस व्यक्तियों का निर्माण,गुणात्मक शिक्षण,सीखना और संज्ञानात्मक विकास तथा एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है अत इस संबंध में विभाग प्रमुख नियमित रूप से संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करें। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावासों एवं आश्रमों की अद्यतन स्थिति, महिला एवं बाल विकास के तहत महतारी वंदन योजना,पोषण पुनर्वास केन्द्र, कृषि विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वाइल हेल्थ कार्ड, मत्स्य पालन विभाग की मत्स्य संपदा योजना के प्रगति, पशुधन विभाग के तहत टीकाकरण एवं एफ.एम.डी रोग नियंत्रण, खाद्य विभाग की राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान के प्रगति, समाज कल्याण विभाग के तहत वृद्धा पेंशन योजना की भी गहन समीक्षा संभाग आयुक्त द्वारा ली गई।
समीक्षा बैठक के पूर्व कलेक्ट्रोरेट परिसर में संभागायुक्त,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। बैठक के अंत में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी विभाग प्रमुख आपसी समन्वय स्थापित कर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा क्रियान्वयन संबंधी दिक्कतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम जयंत नाहटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button