छत्तीसगढ़
कबीरधाम के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए Deputy CM विजय शर्मा
कबीरधाम के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए Deputy CM विजय शर्मा
Kabirdham. कबीरधाम। जिला कबीरधाम के विकासखंड लोहारा के ग्राम दैहानडिह में रामधुनी कार्यक्रम में प्रभु की सेवा का सौभाग्य मिला साथ ही भंडारे में साथियों के साथ अन्न ग्रहण किया। जिला कबीरधाम के विकासखंड कवर्धा के ग्राम मजगांव में कबीर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला। जिला कबीरधाम के ग्राम छीर बांधा में कबीर सत्संग कार्यक्रम एवम ग्राम महरा टोला में रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुआ।