
रायपुर। राजधानी के बैरन बाजार इलाके में आज स्कूली बच्चों के बीच विवाद की स्थिती बनी। जिसकी वजह से बैरन बाजार में काफी हंगामा हुआ। आपको बता दें कि दो स्कूली बच्चों के बीच स्कूल के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद एक युवक के पिता ने दूसरे युवक से स्कूल के बाहर बात करने की सोची।
जिसके बाद युवक के पिता ने दूसरे युवक से बात करने की कोशिश भी की मगर दूसरे युवक अपने साथियों के साथ रईसजादों के खानदान की धमकी देते हुए युवक के पिता के साथ मारपीट की। जिसे देखकर एक यातायात आरक्षक ने बीच बचाव किया तो रईसजादों ने ट्रैफिक जवान को ही बड़े बाप के बेटे होने की धमकी दी। जिसका वीडियो जनता से रिश्ता के पास मौजूद है।




