CG के बड़ी नहर में मिली अधेड़ की लाश, फैली सनसनी
Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरित गांव के नगर में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान रेवा कुर्रे (52) आईबी कॉलोनी जांजगीर के रूप में हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बह रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर तलाशी ली।
पेंट की जेब से पहचान पत्र मिला है, जिसमें मृतक की पहचान रेवा कुर्रे के रूप में हुई है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। मृतक की पत्नी ने कहा कि 16 सितंबर की सुबह से घर से निकल गए थे, जिसके बाद रात भर घर नहीं पहुंचे। आस-पास खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें पैर फिसलने से गिरने पर चोट के निशान मिले हैं। पानी में डूबने से मौत हुई है। अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।