CG - DPRछत्तीसगढ़

कलेक्टर और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने ईवीएम के वेयर हाउस का किया निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ Sarangarh-Bilaigarh News। सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू और जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। Sarangarh-Bilaigarh सभी ने वेयर हाउस के हाल के पेटियों में बंद ईवीएम मशीनों की स्थिति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना सहित अविनाश सिदार उपस्थित थे।

जिले के जनपद पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 14 अक्टूबर 2024 की शाम 5 बजे तक कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला पंचायत, खेल भांठा मैदान के पास सारंगढ़ पिनकोड 496445 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नाम से पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है। विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा रिक्त पदों के विज्ञापन, पद की संख्या शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी जिले के जनपद पंचायतों तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सूचना पोर्टल पर एवं जिले की वेबसाइट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन https:// sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button