छत्तीसगढ़
CM साय आज कार्टून फेस्टिवल 2024 में होंगे शामिल
CM साय आज कार्टून फेस्टिवल 2024 में होंगे शामिल
रायपुर raipur news। CM साय आज कार्टून फेस्टिवल 2024 में शामिल होंगे. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. हिमांशु द्विवेदी उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग, छ.ग.पर्यटन मंडल, एनएमडीसी और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कार्टून वाॅच ने 2003 से कार्टून उत्सव का आयोजन रायपुर से प्रारंभ किया था और उसके बाद यह आयोजन दिल्ली में डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के आतिथ्य में हुआ. मुंबई में कार्टूनिस्ट बाला साहेब ठाकरे को भी इसी आयोजन में जीवन गौरव सम्मान प्रदान किया गया. इस तरह यह आयोजन समय समय पर रायपुर के अलावा पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू और विशाखापटनम जैसी जगहों पर किया गया.