रायपुर। छत्तीसगढ़ मेहर समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान युवक-युवती परिचय एवं स्नेह सम्मेलन सामुदायिक भवन,इंडोर स्टेडियम प्रांगण,बुढ़ापारा,रायपुर में दिनांक 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को आयोजित हैं!जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेन्द्र लहरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री (छ.ग.)शासन होंगे। इस भव्य स्नेह सम्मेलन में युवक युवती का पंजीयन शुल्क 200₹ एवं पंजीयन हेतु पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य रखा गया है!आयोजन की तिथि पर युवक की आयु 21 वर्ष एवं युवती की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो!इसमें तलाकशुदा,विधवा,विधुर भी भी पंजीयन करा सकते हैं। परंतु कानूनी प्रक्रिया से मुक्त हो!आदर्श विवाह भी प्रस्तावित हैं!जिसका पंजीयन 7 नवंबर 2024 तक समिति के पास करवा सकते हैं! इसके साथ ही बाहर से आने वाले सामाजिक स्नेहजनों के लिए रूकने एवं खाने की व्यवस्था की गयी है!रात्रि 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं!
Related Articles
Check Also
Close
-
मौसा के घर से लापता युवती की मिली लाशOctober 3, 2024