छत्तीसगढ़
तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है CM साय
Raipur. रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विख्यात पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। वही आज मुख्यमंत्री साय के निर्देश के बाद तीजन बाई की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई। जो लगातार उनको सेहत की निगरानी कर रही है। श्री साय ने तीजन बाई जी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार और देखभाल के निर्देश दिये हैं।https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1837493174001934602?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837493174001934602%7Ctwgr%5Ef7c29c092e81962a106da5b30cd0398e379ba954%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-is-worried-about-tejan-bais-health-3540386