Madhya Pradeshभारत

CRIME: सोने के दुकान से कर रहे थे जेवरात की चोरी, केस दर्ज

CRIME: सोने के दुकान से कर रहे थे जेवरात की चोरी, केस दर्ज

Chhatarpur. छतरपुर। एक वृद्ध व्यक्ति की दुकान में सोने की जेवरात चुराते हुए चोरों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। रविवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चोर दुकानदार के साथ बातचीत करते और सोने के जेवराज चुराते हुए नजर आ रहे हैं।हालांकि, घटना 2 दिन पुरानी शुक्रवार की दोपहर 2 बजे की है। चोर ग्राहक बनकर ज्वेलरी की दुकान में सामान खरीदने घुसे थे। उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझा कर घटना को अंजाम दिया। उसके बाद चोर बिना कुछ सामान खरीदे दुकान से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदार ने शाम को चोरी की जानकारी लगने पर थाने में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है।

ज्वेलरी दुकानदार अनुराग पांडे ने बताया कि मेरी दुकान एसडीओपी कार्यालय के बगल में है। मैं जरूरी काम से बाहर गया हुआ था, पिता दुकान में बैठे थे। शुक्रवार की दोपहर में दो लोग आए और उन्होंने पिता को गुमराह करते हुए जेवरात खरीदने की बात कही, पिता जब उसे सामान दिख रहे थे। तभी उन्होंने 40 ग्राम की सोने की चिड़िया चुरा ली। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। शाम को जब मैं वापस आया। मैने दुकान में रखे सामान का मिलान किया। तब इस घटना की जानकारी लगी। उसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। उसने बताया कि चोरी हुई सामान की कीमत 3 लाख रुपए है। चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद अभी तक ना ही चोरों को गिरफ्तार किया गया जा सका है। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह दोनों व्यक्ति बाहर के समझ में आ रहे हैं। फिलहाल तलाश जारी है जल्दी इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button