Raigarh. रायगढ़। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर के अनुसार जिला प्रबंध समिति रायगढ़ का निर्वाचन कर गठन किया जाना है। सचिव/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला-शाखा रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के लिए वोट देने हेतु संरक्षक, उप संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की सूची सूचना पटल कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रायगढ़ में चस्पा किया गया है एवं रायगढ़ एनआईसी के वेबसाईट में अपलोड की गई है। आवश्यकतानुसार सदस्यता पंजी सूची कार्यालय के सूचना पटल एवं एनआईसी की वेबसाईट में अवलोकन कर सकते है।
Related Articles
Check Also
Close
-
आदमखोर भालू ने युवक को नोंचा, दर्दनाक मौतSeptember 16, 2024