CG: सुहागिनों ने रखा तीज व्रत, रात भर हुई शिवजी की पूजा-अर्चना
CG: सुहागिनों ने रखा तीज व्रत, रात भर हुई शिवजी की पूजा-अर्चना
Janjgir Champa. जांजगीर चांपा। जिले के चांपा क्षेत्र में महिलाओं ने शुक्रवार को हरतालिका तीज का व्रत रखा। इस वजह से भक्तिपूर्ण माहौल और त्योहार की धूम रही। सुहागिनों ने तीज का व्रत रखकर भगवान की आराधना की। रात भर भजन-कीर्तन चलते रहे। बता दे कि अखंड सौभाग्यवती रहने की कामना के साथ सुहागिनों ने बिना अन्न-जल ग्रहण किए तीज व्रत सुबह से देर रात रखा। मिट्टी का शिवलिंग बनाकर और उसे फूलों से सजाकर रात भर भगवान शंकर की आराधना की गई।पति को किसी प्रकार की दुख तकलीफ न हो।
इसके लिए भगवान शिव व पार्वती से प्रार्थना की और मंदिरों में जाकर तथा अपने घरों में पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान आचार्यो ने भगवान शिव एवं मां पार्वती की हरितालिका की कथा विधिवत सुनायी। तीज व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा खासकर जिनका पहला तीज व्रत था। व्रत को लेकर महिलाओं की काफी उत्साहित थी। पूजन के लिए महिलाओं के साथ युवतियों की भी सहभागिता रही। सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों में भी पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई थी।