छत्तीसगढ़CG - DPR

CG: कलेक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

Bilaspur. बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने गुरुवार को राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने और तेज गति से काम कर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड में ढिलाई बरते जाने पर उप संचालक पीडी हथेश्वर को शो कॉज नोटिस जारी किए। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान एव एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तर पर बिलासपुर जिला हर योजना में प्रथम तीन में आने चाहिए। अधिकारी इसे लक्ष्य मानकर चलें और आगे काम करें। कमजोर प्रदर्शन वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए चारों ब्लॉक में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट मशील जल्द चालू करने के निर्देश दिए। महात्मां गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू किया जाये। विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं टूल किट के लिए जिले में 78 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राज्य स्तर पर इनका परीक्षण के बाद 37 हजार आवेदन सत्यापन के लिए आये हैं। ग्राम पंचायतों के जरिए इनका सत्यापन 15 दिनों में करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनवाने में रूचि नहीं दिखाने पर चिंता व्यक्त की और सघन कैम्प लगाकर लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शहरी एरिया में लोग आयुष्मान कार्ड बनाने में उदासीनता बरत रहे हैं। सिकल सेल की जांच निजी स्कूलों के बच्चों में भी कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक अस्पतालों में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों में एक भी बेड खाली न रहे, यह प्रयास करें। एनएचएम के अंतर्गत लगभग डेढ़ सौ रिक्त पदों पर भरती की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूलों में धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। मालूम हो कि जिले में 34 पीएमश्री स्कूल हैं, जिनमें रिनोवेशन के लिए 84 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पीएम जनमन योजना की भी समीक्षा की। विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने सेचुरेशन लेबल हासिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के ऐसे हितग्राही जिनका निधन हो गया है, उन्हें योजना की पात्रता सूची से हटाने को भी कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button