छत्तीसगढ़

CG BREAKING: रायपुर में गणेश की झांकियां निकलनी शुरू

Raipur. रायपुर। राजधानी की सड़कों पर गणेश की झांकियां निकलनी शुरू हो गयी है। गणपति विसर्जन के अवसर पर आज शहर में 100 से अधिक झांकियों के निकलने की उमीद है। गणेशोत्सव समितियां रामकुंड बस्ती, राजनांदगांव, आरंग व दलदलसिवनी से झांकियां लाकर तैयारियों में जुटी हैं। झांकियों में सृष्टि की रचना से लेकर कुंभकरण वध तक के दृश्य शामिल हैं। श्रीकृष्ण बाल समाज गणेशोत्सव समिति गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती की झांकी में इस बार ’सृष्टि की रचना और अंत’ दिखाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष नितिन यदु ने बताया कि दो जीपों पर आधारित इस झांकी में पहली जीप पर भगवान विष्णु और ब्रह्मा द्वारा सृष्टि निर्माण का दृश्य होगा, जबकि दूसरी जीप पर भगवान शंकर के रूद्र अवतार के साथ मां काली का दर्शन होगा।

शारदा चौक से विसर्जन झांकियों की शुरुआत होगी। यहां हर समिति को विशेष नंबर दिए जाएंगे। झांकियां जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लीली चौक, लाखे नगर चौक, सुंदरनगर, महादेव घाट, रिंगरोड चौक होते हुए रायपुरा स्थित महादेव घाट के विसर्जन कुंड तक जाएंगी।

आज शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
– शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड।
– मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
– तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
– शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
– सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
– गांधी मैदान से कोतवाली चौक।
– बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
– लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।

इन सड़कों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक
– शास्त्री चौक से ट्रैफिक को कचहरी चौक और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट किया जाएगा।
– मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। – स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्सन रहेगा।
– सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button