छत्तीसगढ़

CG BREAKING: पशु तस्करी मामलें में 6 दरिंदे गिरफ्तार

CG BREAKING, पशु तस्करी ,6 दरिंदे, गिरफ्तार, Jashpur, जशपुर,CG BREAKING, Animal smuggling, 6 criminals arrested, Jashpur, Jashpur,

CG BREAKING, पशु तस्करी ,6 दरिंदे, गिरफ्तार,

Jashpur, जशपुर,CG BREAKING, Animal smuggling, 6 criminals arrested,

Jashpur, Jashpur,

Jashpur. जशपुर। विवरण इस प्रकार है कि थाना तुमला क्षेत्र के जागरूक जनता ने आज दिनांक 10.09.2024 के प्रातः 08 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना दिया कि ग्राम भेलवां (फतेहबहार) से होते हुये कुछ मवेशी तस्कगिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।टीम द्वारा ग्रामीणों के बतायेनुसार भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये ओड़िसा राज्य की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश कार्यवाही एवं आरोपियों की र मार्ग में घेराबंदी कर कुल 6 गौ-तस्करों को धर दबोचा एवं उनके कब्जे से कुल 27 नग गौ-वंश कीमती 02 लाख 16 हजार रू. का जप्त कर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को चरखापारा से तस्करी करते हुये ओड़िसा की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध घटित करना पाये जाने पर सभी आरोपियों को आज दिनांक 10.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, स.उ.नि. टेकराम सारथी, आर. देवसिंह एक्का, आर. बेनेदिक तिग्गा, आर. भागेष्वर राम, आर. दुर्योधन सिंह एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “तुमला की जागरूक जनता द्वारा दी गई सूचना पर आज सुबह तुमला पुलिस ने 06 गौ-तस्करों से 27 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है, आम जनता से अपील है कि अपने आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैधानिक कार्य हो रही हो तो तत्काल मुझे सूचित करें, आपका नाम गोपनीय रहेगा।

आरोपी के नाम:- जगबंधु यादव उम्र 50 साल निवासी ढोढ़ागांव थाना सीतापुर जिला सरगुजा। कार्तिक सिंह उम्र 50 साल निवासी महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा। छत्रमोहन यादव उम्र 52 साल निवासी कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा। अजय किस्पोट्टा उम्र 53 साल निवासी घोघरा तिलंगा थाना फरसाबहार। मेघनाथ राम उम्र 50 साल निवासी तिलंगा सुखबासुपारा थाना फरसाबहार। विद्याधर यादव उम्र 35 साल निवासी दानीमुण्डा थाना फरसाबहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button