Tumgaon. तुमगांव। तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार काष्टागार के पास NH53 रोड़ पर बिना संकेतक के खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 5 सितम्बर को केस दर्ज कर लिया है। मर्ग जांच पर पाया गया कि 15 अगस्त को खोलिंदर सिंग भारद्वाज पिता मेहतरू राम उम्र 23 साल निवासी बरभांठा थाना आरंग जिला रायपुर अपनी मोटर सायकल क्रं. CG04MA8809 में अपने साथी देवेन्द्र कुर्रे को पिछे बिठाकर धंसकुड वाटर फाल से सिरपुर होते हुए आरंग जा रहा था।
इसी दौरान शाम करीब 07:40 बजे कोडार काष्टागार NH53 रोड़ के पास पहुंचा ट्रक क्रं. CG22Y3601 का चालक अपने ट्रक को लापरवाही पूर्वक बिना एंडीकेटर एवं बिना किसी संकेत के रोड में खडी कर दिया था, जिसके कारण खोलिंदर सिंग भारद्वाज अपने मोटर सायकल सहित ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गया, जिसके कारण खुलिंदर भारद्वाज एवं देवेन्द्र कुर्रे को गंभीर चोंट लगने से सीएचसी तुमगांव ले जाया गया, जहां खुलिंदर भारद्वाज की ईलाज के दौरान मौत हो गई तथा देवेंद्र कुर्रे की 16 अगस्त 2024 को बालाजी अस्पताल में ईलाज दौरान मौत हो गई। सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध धारा 285,106(1), BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।