
रायपुर। राजधानी से सटे खरोरा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 10 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम चटौद के ग्रामीण एक मालवाहक माजदा वाहन से चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी से लौट रहे थे।
सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हो गई है घायलों को तत्काल खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।



