छत्तीसगढ़

तात्यापारा चौक के पास बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 3 घायल

तात्यापारा चौक के पास बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 3 घायल

रायपुर raipur news। राजधानी रायपुर में सोमवार रात करीब 12.30 बजे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार ओडिशा निवासी एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला शामिल है. chhattisgarh news गोलबाजार पुलिस ने बताया कि सीजी 04 पीआर 1110 नंबर की कार रात 12.30 बजे के आसपास फूल चौक की ओर से तेजी से आई और तात्यापारा चौक से पहले डिवाइडर से टकरा गई. कुसुम ताई दाबके स्कूल के सामने का डिवाइडर काफी खतरनाक है. कई बार अंधेरा होने या सामने से आ रहे किसी वाहन की हेडलाइट तेज होने पर इस तरह के हादसे का खतरा बना रहता है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद वह पलटी और काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई. हादसे के वक्त हल्की बारिश भी हो रही थी.

कार में ओडिशा के बलांगीर निवासी तरूण माखीजा 25 वर्ष, नीलेश कुमार 21 वर्ष और मनीषा 50 वर्ष सवार थे. तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस को पता चला कि यह परिवार किसी काम से ओडिशा गया था और लौटने के बाद रायपुर में अपने परिचित से मिलने अशोकनगर गुढ़ियारी की ओर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही गोलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 के जवानों ने घायलों को मेकाहारा पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क पर ट्रैफिक कम था इसलिए शायद कार की रफ्तार ज्यादा रही हो. पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी सौंप दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button