छत्तीसगढ़

Prime Minister जनमन अंतर्गत लगाई गई ओरछा के साप्ताहिक बाजार में शिविर

Prime Minister जनमन अंतर्गत लगाई गई ओरछा के साप्ताहिक बाजार में शिविर

नारायणपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के ओरछा के साप्ताहिक बाजार में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत शिविर लगाकर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दी गई। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने शिविर में लोगों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उनके समस्याओं को दूर करने के लिए आवेदन लेकर प्रमाण पत्र बनाने का भरोसा दिलाया। शिविर में लीड बैंक मैनेजर बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत

पांच आवेदन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत पांच आवेदन और प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया जाएगा। अटल पेंशन योजना के 50-50 फार्म वितरण किया गया है। पंचायत सचिव फार्म को पूर्ण भरकर एक सप्ताह के भीतर बैंक में जमा करेंगे। शिविर में आयुष्मान कार्ड सुधारने हेतु दो प्रकरण, आधार कार्ड बनाने हेतु 22 आवेदन प्राप्त किया गया है। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् लाभान्वित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button