छत्तीसगढ़
कुरूद-मगरलोड रोड में बना पुल धराशायी, ग्रामीण को हो रही दिक्कत
धमतरी। जिले के मेघा में महानदी पर बना पुल ढ़ह गया है। शनिवार की रात पुल का हिस्सा धंस चुका था। अब यह पूरी तरह से धराशायी हो गया है। कुरूद और मगरलोड को जोड़ने वाले इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से 50 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। पांच किलो मीटर का सफर करीब 20 किलो मीटर लंबा हो जाएगा। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मगरलोड पुलिस ने के दोनों हिस्सों में बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों का आना-जाना रोक दिया था। राहत की बात यह रही कि इसमें जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 34 साल पहले 1990 में इस पुल को बनाया गया था। इसका नामकरण स्व. ताराचंद साहू के नाम पर किया गया था। पुल के धंसने का कारण नदी से मनमानी रेत की निकासी और ओवरलोड वाहनों का ज्यादा चलना हो सकता है। फिलहाल अधिकारी इसके कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।