छत्तीसगढ़

BIG BREAKING : स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, स्पा सेंटरों में एक लाख का पैकेज

BIG BREAKING : स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, स्पा सेंटरों में एक लाख का पैकेज

रायपुर। राजधानी में चल रहे तमाम स्पा सेंटर के शेयर होल्डर या पार्टनर तथाकथित सफेद पोश है जो समाज में दोहरा चरित्र निभाते हुए समाज सेवा के नाम पर भोली-भाली लड़िकयों को मोटी तनख्वा और करियर बनाने का लालच देकर फांस लेते है। कुछ दिन तक रसेप्शन की टेबल में बैठाते है। फिर धीरे -धीरे कस्टमर सर्विस के नाम पर मसाज रूम में जानबूझ कर किसी न किसी बहाने भेजते है ताकि वहां का रंग ढंग समझ जाए और उसी रंग में उतर जाए। एक लड़की को नौकरी में रखने के बाद उसे उसकी सहेलियों और अन्य लड़कियों को भी काम पर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। लड़कियों की पारिवारिक बैकग्राउंड का पता करके उसे धीरे-धीरे स्पा के रंग में उतारा जाता है जब वह पैसे को लालच में आकर खुशी से अपने शौक पूरे करने लगती है। एटिट्यूट में आकर महंगी मोबाइल औऱ रोज नए -नए रंगबिरंगे कपड़ों की चकाचौंध में फंस जाती है तो मोहल्ले औऱ नाते रिश्तेदार की लड़किय़ां उससे इम्प्रेस होकर उस स्पा सेंटर वाली लड़की से जुड़ने लगती है। फिर वह धीरे-धीरे एक -एक कर लड़कियों को स्पा में नोकरी दिलाने वाली ठेकेदार बन जाती है। जिससे उसे स्पा वाले तनख्वा के साथ हर लड़की के पीछे 2-5 हजार तक इनाम देकर उसके हौसले बढ़ाती रहती है। यहीं अनाप -शनाप कमाई के चक्कर में लड़किया अपने अस्तित्व से भी सौदा करने से हिचकती नहीं है। उसे बाद जो सिलसिला चलता है वो रूकने का नाम नहीं लेती। यही हालात पूरे राजधानी में चल रहे स्पा सेंटरों की है. जो अघोषित रूप से स्पा के नाम पर चकला घर चला रही है।

इन स्पा सेंटरों को नेता नुमा पैसे वाले लोग फाइनेंस करते है यहां तक कि अपने अतिरिक्त मकान दुकान को भी स्पा चलाने के लिए उनके हवाले कर देते है। फिर वो स्पा के नाम पर अवैध कारोबार में छुटभैया नेता की पार्टनर बनकर दो-चार माह में कार खरीद कर रौब दिखाने शुरू कर देती है। शहर के बड़े रईसों सहित अधिकारियों के सात मेल मुलाकात का सिलसिला बढ़ाकर उन्हें टैंशनफ्री इंटरटेनमेंट का हवला देकर कमाई चौगुनी करने लग जताी है। उसके बाद स्पा का विस्तार आपके सामने है स्पा के नाम पर क्या हो रहा है सभी के आंखों से सामने है। राजनीतिक संरक्षण के चलते स्पा वाले सेक्स अड्डा चलाने का ठिकाना बनकर शहर के रईसों को देहसुख देती रहती है। इन स्पा सेंटरों में सैकड़ों बार छापामार कार्रवाई होने के बाद भी पुलिस भी साहबों के आदेश पर बार -बार वहां जाकर छापा मारती रहती है। छापे के दौरान पकड़े गए लड़के -लड़कियों से उनके घर तक बात पहुंचाने का वास्ता देकर नेतािगरी शुरू होकर सौदेबाजी में उतर जाती है। और चल पड़ती है छुटभैया नेता-स्पा सेंटर संचालक औऱ पुलिस की ट्रीपल इंजन एक्सप्रेस ।

रेलवे स्टेशन के आसपास एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने सेंटर पर एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में मिला। फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुतबिक वीआईपी, मोवा, टाटीबंध, सरोना की पा?श कोलोनियों माना थाना क्षेत्र के चौकी से कुछ दूरी पर एक स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलने की पुलिस को सूचना मिल रही थी. इस पर एसएसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।

छापे के दौरान पुलिस को तीन लड़की और दो लड़के मिले. फिलहाल इस मामले में किसकी-किसकी संलिप्तता है इसकी जांच जारी है. वहीं पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने स्पा मालिकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। तेलीबांधा थाना पुलिस को इस तरह सूचना हर रोज मिलती है, लेकिन व्यस्तता के कारण रोज छापा न मार कर पाइंटर भेजकर मामले की तस्दीक करने के बाद के छापा मारती है। राजधानी के पांच प्रमुख स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार की सूचना तो पुलिस को लेकिन जो नए-नए खुल रहे है उसकी सूचना नहीं है। सूचना के बाद पुलिस ने स्पेशल ऑफिसर मुख्यालय के बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में पांच टीमों के साथ स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पुलिस की पांच टीमों ने अलग-अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी की और एक स्पा के मैनेजर के अलावा अब तक 17 युवतियों को पकड़ा। वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button