छत्तीसगढ़Top Newsभारत

भुवनेश्वर साहू तेलीबांधा और विशाल कुजूर टाटीबंध में नए यातायात प्रभारी बने

रायपुर। राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस के थाने प्रमुखों में अहम बदलाव किए गए हैं। इस क्रम में तेलीबांधा और टाटीबंध यातायात थाने के प्रभारी बदल दिए गए हैं। अब तेलीबांधा यातायात थाने के नए थाना प्रभारी भुवनेश्वर साहू होंगे, जबकि टाटीबंध यातायात थाने का नया प्रभारी विशाल कुजूर बने हैं। पुलिस प्रशासन ने इस फेरबदल का आदेश जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित की। इसके तहत पहले 31 यातायात थाने के प्रभारी रहे भुवनेश्वर साहू को तेलीबांधा यातायात थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान तेलीबांधा थाना प्रभारी विशाल कुजूर को टाटीबंध यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।


बीती सुबह नई जिम्मेदारी संभालते हुए भुवनेश्वर साहू ने तेलीबांधा यातायात थाने में पदभार ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर, विशाल कुजूर भी टाटीबंध यातायात थाने में अपने नए दायित्वों को संभालने पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तबादला यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा थानों में कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्य संतुलन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। दोनों नए प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण, दुर्घटना नियंत्रण, और नागरिक सेवा के प्रति सक्रिय रहेंगे।


भुवनेश्वर साहू और विशाल कुजूर दोनों ही पिछले वर्षों में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था के कार्य में अनुभव रखते हैं। उनके नेतृत्व में अब तेलीबांधा और टाटीबंध थाने अपने क्षेत्रों में यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा और नागरिकों की सुविधा के लिए और अधिक तत्पर रहेंगे। पुलिस विभाग ने कहा कि इस तरह के तबादले नियमित आधार पर किए जाते हैं ताकि प्रशासनिक दक्षता बढ़े और थानों में कार्य प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जा सके। जनता से भी अपील की गई है कि वे नए थाना प्रभारी के साथ सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करें। राजधानी रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण और दुर्घटना रोकथाम के लिए यह बदलाव एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। नए थाना प्रभारी भुवनेश्वर साहू और विशाल कुजूर अपने दायित्वों में सक्रिय रहकर नागरिकों और यातायात कर्मियों के बीच संतुलन स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button