रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी रायपुर शहर में स्थित रामकुण्ड उत्कल बस्ती में बाल संघ गणेश उत्सव समिति ने गणेशोत्सव मनाया है अरु विगत 70 वर्षो से गणेशोत्सव नियम धर्म एवं अत्यधिक प्रशंसा जनक के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। पर्व व त्यौहार के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम में समिति वा समाज के सदस्यगण एवं कार्यकर्ता गण एवं अत्यधिक लोग उत्साह से शामिल होते हैं। श्रीगणेश स्थापना के साथ दस दिवसीय उत्सव शुरू हो गया। आज दिन भर अलग-अलग प्रहर में स्थापना मुहूर्त होने से लोग प्रतिमा और पूजन सामग्री लेने बाजार में उमड़ पड़े। राजधानी रायपुर में दिखा गणेश चतुर्थी का अद्भुत नजारा। जगह जगह विराजमान श्री गणेश अपने भक्तो को दरसहान देते दिख रहे हैं।
समिति के कार्यकर्ता एवं सदस्यगण
हेमन्त सोना, लखन बाघ, शुभम नायक, राहुल तांडी, शनि दीप, साहिल महानंद, नरेश बाघ, टिकेंद्र बाघ, सागर तांडी, निहाल छत्रिया, डगरू निषाद, गोविंद साहू, जतिन तांडी, निलेश तांडी, योगेश सेनापति, आयुष बाघ, रचित सेनापति, कुणाल बाघ, किशोर कुमार, अंकित दीप, रिंकू सोना, हिंदसागर हरपाल, संचित सेनापति, निलेश तांडी, शैलेन्द्र कुमार, बंटी तांडी, सुजल नायक, वीरेन्द्र कुमार, विमल बाघ, प्रदीप नायक, लक्की सोना, गोपाल छत्रिया, अर्जुन नायक, रमेश निषाद, बंशीधर सेनापति, राहुल महानंद, कैलाश निषाद, ईश्वर बाघ, धीरेन्द्र दीप, गगन दीप, टिंकूराम नायक, नंदू दीप, विक्की बाघ, हेमन्त साहू, धीरज तांडी, नीरज तांडी, देवेश बाघ, तनिष्क टेंडी, प्रथम बाघ, मयंक यादव, बिट्टू यादव, रूपेश बाघ, बंटी महानंद, अजय बाघ, रौनित तांडी, तुलसी तांडी, रोहन बाघ, हनी नायक, अमन बाघ, भोला बाघ, सचिन तांडी, शुभम तांडी, मोहित जगत, रितिक तांडी, गोविंदा सोना, निखिल सोना, वैभव तांडी, कुशल नायक, अंशु दीप, हरभजन दीप, गौतम दीप, अमन दीप, प्रिंस सोना, प्रियांशु महानंद, ऋषि बाघ, हिमांशु तांडी, जयराम कुमार, भूषण साहू, लव बाघ, गुलशन सेनापति, कुश बाघ, तिलक राज दीप, देवेन्द्र कुमार, हर्ष तांडी, देव तांडी, इंदर सोना इसके अलावा समिति के अनेकों सदस्यगण एवं कार्यकर्तागण मूर्ति की सजावट वा पंडाल की सजावट एवं डेक्रोशन (डेक्योरोशन) में व्यस्त रहकर हमेशा मिलजुलकर कार्य करते हैं।