
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में एक महिला पर उन्ही के परिजनों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की गई। मामलें में जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष ने बताया है कि पीड़िता के भाई मोहम्मद इसाक उसकी पत्नी अनिस फतीमा और उसकी लड़कियां मुबशरा, कहकशा उनके घर के पास आयी और पुराने जमीन बटवारे को लेकर गाली-गलौज करने लगी। जिसके बाद पीड़िता ने उन्हे विवाद करने से मना किया तो अभी ने मिलकर पीड़िता के गले से ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया।



जिसके बाद पीड़िता के गले में जलन होने लगी। इसी बीच पीड़िता के बेटे शेख राशिद नवाज और बहन ने बीच बचाव किया तो पीड़िता के भाई मोहम्मद ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़िता ने इस मामलें की शिकायत तेलीबांधा थाना में की है जिसके खिलाफ पुलिस ने मामलें में बीएसएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ़्तार करेगी।




