uttar pradeshभारत

BREAKING: दानिश ने देव बनकर की फर्जी शादी, फिर युवती का कराया गर्भपात

BREAKING: दानिश ने देव बनकर की फर्जी शादी, फिर युवती का कराया गर्भपात

Ghaziabad. गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना में हापुड़ के एक थाने से जीरो एफआईआर ट्रांसफर हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दानिश नाम के एक युवक ने देव बनकर युवती से करीब डेढ़ साल पहले दोस्ती करने और गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित एक होटल में ले जाकर झूठी शादी करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती को डासना इलाके के एक मकान में रखा था। जब युवती गर्भवती हो गई तो दानिश ने उसे दवा देकर गर्भपात भी करवा दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन की और दानिश ऊर्फ देव को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर से एक जीरो एफआईआर थाना साहिबाबाद को ट्रांसफर हुई थी।

इसमें 12 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया गया था। एफआईआर के मुताबिक थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ निवासी पीड़िता ने बताया था कि लगभग 1.5 वर्ष पहले उसकी गाजियाबाद के धौलाना निवासी देव (दानिश) नामक युवक से दोस्ती हुई थी। उसके द्वारा अप्रैल 2023 में थाना साहिबाबाद क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर मंगलसूत्र पहनाकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि उसके बाद में दानिश पीड़िता के साथ विवाह करके डासना में एक किराए के मकान में रहने लगा था। पीड़िता के गर्भवती हो जाने पर दानिश ने उसे कोई गोली खिला दी। इससे उसका गर्भपात हो गया। उसी दौरान पीड़िता को पता चला कि जो उसके साथ रह रहा है, वो व्यक्ति देव नहीं, दानिश है। रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जुलाई में पीड़िता दानिश के घर पंहुची, तो उसके घर वालों ने मारपीट की। पुलिस ने प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तथ्यों की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button