छत्तीसगढ़
20-20 लाख की ठगी बेरोजगारों से, फ्रॉड टिकरापारा पुलिस की गिरफ्त में
20-20 लाख की ठगी बेरोजगारों से, फ्रॉड टिकरापारा पुलिस की गिरफ्त में
रायपुर raipur news। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है । यह गिरोह 20-20 लाख तक वसूलता था। ये लोग सरकारी विभागों के नकली दस्तावेज बनाकर ठगी करते थे।टिकरापारा पुलिस ने दिलीप वर्मा,रुद्र सेन,योगेश साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है ।
ये तीनों डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, जिला परिवहन विभाग और आयकर विभाग में भर्ती के फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर ठगी कर रहे थे।पुलिस ने आरोपी दिलीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य 2 साथी फरार हैं। इनके खिलाफ टिकरापारा थाना में ठगी के तीन मामले दर्ज हैं। पीड़ितों का कहना सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहा आरोपी रुद्र सेन जबकि पुलिस फरार बता रही है।




