छत्तीसगढ़

CG: श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव का बाल रूप धरे कलाकार पर बरसाए पुष्प

CG: श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव का बाल रूप धरे कलाकार पर बरसाए पुष्प

Durg. दुर्ग। धर्म नगरी दुर्ग के गंजपारा में स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर आयोजित रामदेव की की कथा के प्रसंग में आज प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्याम देव शास्त्री जी ने बताया कि बाबा का जब जन्म हुआ तब ’उफनता दूध थम गया। पवन की ठंडी ठंडी तेज हवाएं चलने लगी। पशु, पेड पौधे, जीव जंतु, आकाश पाताल में एक उमंग का माहौल, इतने में अजमल के घर आंगन में नन्हें कुमकुम के पगलिए दिखने लगे। चहुंओर आंखें खुशी के मारे छलकने लगी। क्योंकि अजमल घर आनन्द भयो, जय हो रामसा पीर की। यह दृश्य गंजपारा स्थित भव्य मंदिर प्रांगण में चल रही ’लोक देवता बाबा रामदेव लीलामृत कथा‘ के दौरान बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव प्रसंग के दौरान देखने को मिला। बाबा रामदेव मन्दिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव महोत्सव में लीला मृत कथा के दौरान कथा वाचक श्याम देव जी ने आज पांचवे दिवस रामसा पीर के जन्मोत्सव पर प्रवचन देते हुए कहा कि धन्य है ये धर्म की भूमि दुर्ग। जिसे भारत वर्ष के लोग नमन वंदन करते है। महाराज ने कहा कि बाबा रामदेव जी की नित्य क्रम से सेवा आरती करने से मनुष्य की जीवन वृति सफल होती है। कथा में बाबा रामदेव जी के अवतरित होने का दृश्य देखकर पांडाल करतल ध्वनी से गूंज उठा। भक्तों ने जयकारे लगाए तथा आयोजन समिति ने पांडाल में पुष्प वर्षा की। संत ने रामदेवजी की बाल लीलाओं पर प्रवचन दिए। जैसे उफनते हुए दूध को रोकना, निसंतान के संतान सुख, कपडे के घुडलिए में प्राण फूंककर आकाश में उडाना।

तत्पश्चात पांडाल में उपस्थित अनेक श्रद्धालुओं ने मंगला आरती का लाभ लिया। महाराज के मुखारविन्द से बाबा रामदेव जी के जीवन आधारित उनके दिव्य परचों की अनुपम कथा में बाबा की लीलाओ को जीवंत रूप देने के लिए कलकत्ता के प्रसिद्ध कलाकारों का सहयोग लिया जा रहा है। कलाकार बाबा का बचपन, भेदभाव मिटाने के संदेश, भैरव राक्षस का वध, बाबा द्वारा दिए गए विभिन्न परचे आदि का बेहतरीन तरीके से अभिनय कर राष्ट्रीयता एकता व अखण्डता को जीवित रखने के लिए संदेश दे रहे है। जिसे देख उपस्थित धर्मप्रेमी कथा में लीन है। बाबा रामदेव की जीवंत झांकी के लिए कलकत्ता से आये प्रसिद्ध कलाकारों की द्वारा बाबा जी के जन्मोत्सव पर दिखाई गई झांकी को देख भक्त गन झूम उठे और देर रात्र तक झूमते, गाते रहे। प्रतिदिन की कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड रही है। अलग अलग समाज के पदाधिकारी एवं धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा बाबा रामदेव जी की महाआरती एवं अभिषेक किया जा रहा है, आज की आरती ताम्रकार समाज एवं श्री गंजपारा दुर्गाउत्सव समित्ति दुर्गाधाम द्वारा एवं अभिषेक में कैलाश रूंगटा परिवार उपस्थित था। आज के आयोजन में शिवलाल चक्रधारी राकेश शर्मा नवल अग्रवाल रवि पीडियार दिनेश ताम्रकार किशोर जैन राकेश चांडक विजय मनहरे राहुल शर्मा मनोज राठी रामदेव टावरी मनोज शर्मा अमित यादव विकेश मिश्रा हेमंत टावरी लोकेश शर्मा कृष्णा ताम्रकार नरेंद्र राठी सुरेंद्र राठी मनोज भूतड़ा गोलू राठी विजय राठी अनिल केला मुकेश राठी रामु राठी पंकज राठी आशीष शर्मा प्रकाश कश्यप प्रशांत कश्यप एवं अन्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button